Home » राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों का दंशः आदिवासी पंडो परिवार में फैला संक्रमण, दूषित पानी से हुए प्रभावित
छत्तीसगढ़

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों का दंशः आदिवासी पंडो परिवार में फैला संक्रमण, दूषित पानी से हुए प्रभावित

अडसरा के केदाई पड़ो मोहल्ले में स्वास्थ्य संकट

कोरबा। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत अडसरा के केदाई पड़ो मोहल्ले में एक गंभीर स्वास्थ्य संकट ने दस्तक दी है। यह मोहल्ला, जहां 38 पंडों परिवार रहते हैं, एक भयावह स्थिति का सामना कर रहा है। प्रदूषित पानी से उत्पन्न संक्रमण ने बच्चों के कोमल हाथों को सिकोड़ दिया है, उन्हें बुखार से पीड़ित कर दिया है, और वयस्कों को असहनीय खुजली से त्रस्त कर दिया है।

प्रदूषण का घातक प्रभाव

इस संकट का मूल कारण विजय वेस्ट कोयला खदान से आने वाले प्रदूषित पानी को माना जा रहा है। इस दूषित जल ने पूरे मोहल्ले में बीमारी का एक जाल बिछा दिया है, जिससे निवासियों का जीवन दूभर हो गया है।

प्रशासन की उदासीनता

सबसे चिंताजनक बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग इस गंभीर स्थिति से पूरी तरह से बेखबर है। इस मोहल्ले में एक भी स्वास्थ्यकर्मी नहीं पहुंचा है, जिससे निवासियों में आक्रोश और निराशा का ज्वार उमड़ रहा है।

शिक्षा और विकास का अभाव

इस मोहल्ले में न तो कोई स्कूल है और न ही कोई आंगनबाड़ी। यहां के बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। यह विडंबना ही है कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने के बावजूद, इस समुदाय को बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है।

धंसती जमीन का खतरा

कोयला खदानों के कारण इस क्षेत्र की जमीन लगातार धंस रही है, जिससे निवासियों के घरों और खेतों को गंभीर खतरा है। यह एक और चिंता का विषय है जिस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

अडसरा के केदाई पड़ो मोहल्ले की स्थिति एक गंभीर मानवीय संकट को दर्शाती है। यह न केवल प्रशासन की उदासीनता को उजागर करता है, बल्कि विकास के नाम पर पर्यावरण और मानव जीवन के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को भी दर्शाता है। यह जरूरी है कि इस मामले पर तत्काल ध्यान दिया जाए और प्रभावित लोगों को आवश्यक चिकित्सा सहायता, शिक्षा और बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएं।

Search

Archives