Home » कोरबा से रायगढ़ के मध्य सीधी ट्रेन चलेगी.. कोरबा आएगी छतीसगढ़ एक्सप्रेस..रेल मंडल का निर्णय..
छत्तीसगढ़

कोरबा से रायगढ़ के मध्य सीधी ट्रेन चलेगी.. कोरबा आएगी छतीसगढ़ एक्सप्रेस..रेल मंडल का निर्णय..

बिलासपुर। मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडे ने बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में यात्री सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। बैठक में कोरबा से रायगढ़ तक सीधी ट्रेन चलाने और छतीसगढ़ एक्सप्रेस को कोरबा तक लाने का निर्णय लिया।

मंडल रेल प्रशासन बिलासपुर द्वारा यात्री सुविधा विकास के साथ ही यात्रियों को सुगम व सुखद यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में अभिनव पहल किया जा रहा है। इसी क्रम में यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (समन्वय) व वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (समन्वय) के साथ बुधवार को एक विशेष बैठक बुलाकर वर्तमान में गाड़ियों के परिचालन की समीक्षा की। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने मंडल के सभी क्षेत्र के यात्रियों की सहज व सुविधाजनक यात्रा सुविधा के लिए अधिकारियों से गहन चर्चा की। विचार मंथन के पश्चात यात्रियों की आवश्यकता के अनुरूप अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इनमें कोरबा से रायगढ़ के मध्य सीधी ट्रेन चलाने का निर्णय शामिल है। इससे कोरबा के यात्रियों को बिना गाड़ी बदले रायगढ़ तक सीधी रेल सेवा प्राप्त हो सकेगी। इससे उनकी रायगढ़ तक सीधी यात्रा कम समय में पूरी होगी। वर्तमान में कोरबा से रायगढ़ जाने वाले यात्रियों को चांपा स्टेशन में गाड़ी बदलकर जाना पड़ता है। अन्य कई विषयों पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उनका जल्द से जल्द क्रियान्वयन शुरू करते हुए सभी बिन्दुओं पर मंडल स्तर में तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि अति शीघ्र यात्रियों को उन सुविधाओं का लाभ धरातल पर मिल सकेगा।

अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का विस्तार कोरबा तक

कोरबा, चांपा, जांजगीर क्षेत्र के यात्रियों के लिए अमृतसर से कोरबा तक सीधी यात्रा सुविधा सुनिश्चित करने की भी पहल की जा रही है। इसके लिए अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का विस्तार कोरबा तक करने का निर्णय लिया गया। इससे अमृतसर से कोरबा तक के यात्रियों को सीधी ट्रेन की सुविधा कोरबा तक मिलेगी। वर्तमान में यह ट्रेन बिलासपुर तक ही आती है। यह मांग भी लंबे समय से कोरबा के लोगों द्वारा की जा रही थी। इसी तरह चिरमिरी-मनेंद्रगढ़ क्षेत्र से दिल्ली, हावड़ा, मुंबई व अन्य दिशाओं में यात्रा सुगम बनाने अनूपपुर से कनेक्टिंग गाड़ियों की पकड़ सुनिश्चित करने के लिए चिरमिरी-अनूपपुर रेल खंड में अतिरिक्त मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया। इससे अनूपपुर पहुंच आसान होगा। अन्य मार्ग में यात्रा करने के लिए कनेक्टिंग गाड़ी की सुविधा प्राप्त होगी और यात्रा आसान हो सकेगी।

बढ़ेंगे हसदेव में कोच, तेज मेमू में बदले जाएंगे पैसेंजर के रैक

रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोचों का प्रावधान करने का निर्णय लिया गया, जिससे अधिकाधिक यात्री बैठकर सहज व सुविधापूर्वक यात्रा कर सकेंगे। पारंपरिक पैसेंजर रैक को यथा शीघ्र तेज गति से चलने वाली मेमू रैक में बदला जाएगा, जिससे गाड़ी त्वरित गति से परिचालित होगी। यात्रियों को सही समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके साथ ही यात्री गाड़ियों की समयबद्धता भी बढ़ेगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है। इस संबंध में रेल संघर्ष समिति कोरबा के संयोजक रामकिशन अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आखिरकार कोरबा के लोगों को वह मिल गया, जो उनका हक था। लम्बे समय से मांगें रखी जा रही थी। अपने यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए इस अभिनव पहल के लिए रेल प्रशासन निश्चित तौर पर बधाई का पात्र है और मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

एक नजर इधर भी..

0 अमृतसर से कोरबा तक सीधी यात्रा सुविधा सुनिश्चित करने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का विस्तार कोरबा तक करने का निर्णय लिया गया।

0 अमृतसर से बिलासपुर आने के बाद कोरबा के यात्री ट्रेन बदलने की परेशानी से मुक्त होंगे।

0 वर्तमान में यह गाड़ी बिलासपुर तक ही आती है।

0 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोचों का प्रावधान करने का निर्णय लिया गया।

0 यात्री बड़ी संख्या में प्रतिदिन इस ट्रेन में सफर करते हैं, जिन्हें अब सीट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।