Home » तकादे से परेशान युवक ने पिया कीटनाशक, मौत
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

तकादे से परेशान युवक ने पिया कीटनाशक, मौत

छत्तीसगढ़- सक्ती जिले में एक ठेकेदार ने ट्रेक्टर से लकड़ी ढुलाई का बचा हुआ किराया नहीं मिलने पर देनदार की बाईक ले गया जिससे क्षुब्ध होकर देनदार ने जहर पीकर आत्महत्या कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खैरा निवासी बैजनाथ चन्द्रा पिता ज्योति लाल चंद्रा 45 वर्ष ने अपने यहां एक ठेकेदार के ट्रेक्टर से लकड़ी ढुलाई का काम कराया और ठेकेदार का आधा पेमेंट ही कर पाया और बाकी पेमेंट बाद में जैसे व्यवस्था हो जायेगा करा दूंगा बोला। लेकिन ठेकेदार बाकी रकम के लिए तगादा करता रहा। इसी दरम्यिान 17 मार्च को ठेकेदार फिर रकम अपना बचा हुआ पैसा वापस लेने आया लेकिन बैजनाथ अपनी अभी रकम नहीं होने की बात की, लेकिन देनदार पैसा लेने के लिए अड़ा हुआ था, और पैसे नहीं देने पर उसने बैजनाथ की मोटर सायकल को ही ले गया। जिससे क्षुब्ध होकर बैजनाथ ने 18 मार्च को कीटनाशक दवा पी गया । तभी परिजनों को कीटनाशक दवाई पीने की जानकारी होने पर तत्काल उसे मेट्रो हाॅस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इसकी जानकारी पुलिस को होने पर मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही कर रही है।