राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद शख्स की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस केस को सुलझाने में पुलिस डॉग ‘दुलार’ (बेल्जियम शेफर्ड) की अहम भूमिका रही। घटना चिचोला चौकी के ग्राम अमलीडीह की है, जहां शुक्रवार की रात 58 वर्षीय रामकुमार साहू की निर्मम हत्या कर दी गई थी।
पुलिस डॉग ‘दुलार’ की सूझबूझ से पकड़ा गया आरोपी
हत्या के बाद, पुलिस ने जांच के लिए डॉग ‘दुलार’ की मदद ली। शनिवार को ‘दुलार’ ने घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित 28 वर्षीय सजवंत चंद्रवंशी के घर के बिस्तर पर जाकर चादर खींचना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सजवंत को पकड़ने की तैयारी की। उस समय सजवंत खेत में था, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। कड़ी पूछताछ के बाद, उसने चोरी की नीयत से घर में घुसने और पकड़े जाने के डर से रामकुमार साहू की हत्या करने की बात कबूल की।
वारदात का खौफनाक खुलासा
शुक्रवार की रात, सजवंत चोरी की नीयत से रामकुमार साहू के घर में घुसा। रामकुमार साहू नींद में थे, लेकिन आवाज सुनकर जाग गए और चोर-चोर चिल्लाने लगे। पकड़े जाने के डर से सजवंत ने घर में मौजूद बसूला और कुदाली से उन पर वार किया। इसके बाद उसने अपने पास रखे ब्लेड से रामकुमार का गला और कलाई की नसें काट दीं।
बावजूद इसके जब रामकुमार की सांसें नहीं थमीं तो उसने पास में पड़ी नायलॉन की रस्सी से उनका गला कसकर दबा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद, सजवंत ने घर से चोरी का पैसा, बसूला, और कुदाली उठाई और फरार हो गया। उसने बसूला और कुदाली को गांव के तालाब में फेंक दिया।
पुलिस ने बरामद की चोरी की रकम
वारदात के बाद सजवंत ने चोरी किए गए पैसे को घर के संदूक में छुपा दिया और फिर जाकर बिस्तर पर सो गया। अगली सुबह, जब मृतक के घर एक परिचित व्यक्ति पहुंचा, तो उसने रामकुमार को मृत पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने जब इस चोरी और हत्या कांड की जांच शुरू की तो पुलिस डॉग ‘दुलार’ सीधे सजवंत के घर जा पहुंचा, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। पहले तो सजवंत पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन कड़ी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी के घर की तलाशी में पुलिस ने हत्या के समय पहना हुआ खून से सना कपड़ा और चोरी की रकम 2,550 रुपये बरामद की। इसके अलावा, तालाब से गोताखोरों की मदद से हत्या में इस्तेमाल की गई बसूला और कुदाली भी बरामद कर ली गई।
फरार आरोपी को सलाखों के पीछे
पुलिस ने सजवंत को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस डॉग ‘दुलार’ की सूझबूझ ने आरोपी को पकड़वाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे पुलिस जल्द ही इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश कर सकी।