रायगढ़ । ग्राम घटगांव में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में आरोपी पति व उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल 11 फरवरी को घटगांव गांव की एक महिला नागवंशी 35 वर्ष की लाश उसी के घर में और एक अन्य पुरुष संजय नाग 28 वर्ष की लाश महिला के घर के पास कच्चे रास्ते पर संदिग्ध परिस्थिति में बरामद हुआ था। सूचना मिलते ही एसपी रायगढ़ दिव्यांग कुमार द्वारा लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, घरघोड़ा थाना प्रभारी साइबर सेल, फॉरेंसिक सीन ऑफ क्राइम यूनिट और डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पहुंचे। पंचनामा के दौरान दोनों के गले में चोट के निशान दिखाई दे रहे थे और प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। पति सुलेचंद नाग ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे इस बात की जानकारी पहले से थी कि उसकी गैर मौजूदगी में गांव का संजय नाग उसकी पत्नी से मिलने आता है। इस वजह से गांव में उसे जान-पहचान वालों के सामने शर्मिंदा होना पड़ रहा था। 10 और 11 फरवरी की दरम्यानी रात जब वह रायगढ़ पूंजीपथरा क्षेत्र से वापस अपने घर आया तब उसका दोस्त शंकर भी साथ में था। इस दौरान उसने पत्नी को संजय नाग के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। इससे वह आग बबूला हो गया और दोनों की हत्या करने की साजिश रच डाली।
इस काम में उसने अपने दोस्त शंकर को भी शामिल किया। दोस्त शंकर की मदद से पहले संजय को घर में पड़े सफेद रंग की प्लास्टिक तार से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पत्नी को भी एक अन्य काले तार से उसी तरह गला घोंटकर मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद संजय को उठाकर बाहर ले गए और बाजू के कच्चे रास्ते पर फेंक दिया। आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि वे वारदात को फांसी का रूप देना चाहते थे।
फिलहाल पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपी सुलेचंद नाग व उसके दोस्त शंकर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।