रायपुर। राजधानी रायपुर में न्यू ईयर से पहले एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभांटा इलाके में बजरंग दल के खंड संयोजक सचिन बडोले और उनके साथी कृष्ण यादव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है।
विवाद के बाद हुई हत्या
पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात 10ः30 से 11ः30 बजे के बीच की है। सचिन बडोले और कृष्ण यादव शराब पी रहे थे, तभी कुछ और युवक वहां पहुंचे। किसी बात पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद मारपीट हुई और दोनों युवकों को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।