बिलासपुर। शक और अविश्वास ने एक शख्स को ऐसा हैवान बना दिया कि उसने दिनदहाड़े सड़क पर एक मासूम दूधवाले पर जानलेवा हमला कर दिया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां चरित्र संदेह के चलते एक पति ने खून की होली खेल दी। गंभीर रूप से घायल युवक आईसीयू में ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा है, जबकि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
घायल युवक का नाम जयपाल साहू है, जो रोज़ की तरह दूध बांटने के लिए निकला था। लेकिन उसे क्या पता था कि सुबह उसके लिए कहर बनकर आएगी। रविवार की सुबह जयपाल जब मरिमाई मंदिर के पास दूध देने पहुंचा, तभी मोहम्मद मोबिन नाम का युवक अचानक उसके सामने आया और बिना कुछ बोले उस पर चापड़ से हमला कर दिया। सिर, गर्दन और शरीर पर कई वार किए गए। जयपाल वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा। चीख-पुकार मच गई, लेकिन हमला इतना खौफनाक था कि कोई बीच-बचाव की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह जयपाल को सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत बेहद नाजुक है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मोबिन की पत्नी करीब डेढ़ महीने पहले उसे छोड़कर तिफरा स्थित मायके चली गई थी। मोबिन को शक था कि उसकी पत्नी और दूधवाले जयपाल के बीच अवैध संबंध हैं। इसी शक ने उसे अंधा बना दिया और उसने खून से बदला लेने की ठान ली।
हमले के बाद मोबिन भागकर अपनी पत्नी के घर की ओर निकल पड़ा, लेकिन सिविल लाइन पुलिस को पहले ही सूचना मिल चुकी थी। समय रहते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दर्दनाक घटना ने दो परिवारों को बर्बादी की कगार पर ला खड़ा किया है। मरिमाई क्षेत्र के लोग अभी भी स्तब्ध हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि शक के चलते कोई इंसान इतना वहशी बन सकता है।