कोरबा। दीपका नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत गेवरा कॉलोनी में पिछले 24 घंटे में दर्जन भर से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया। लोगों ने बताया कि कुत्ता पागल हो गया है और लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काट रहा है। कुत्ता काटने के बाद कुछ लोग सरकारी अस्पताल और कुछ विभागीय अस्पताल में अपना इलाज कर रहे हैं।
लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से दीपका में डॉग पॉलिसी बनाने की मांग की है, जिससे उनकी संख्या में वृद्धि न हो सके। कुत्तों की नसबंदी व एंटी रेबीज टीकाकरण कर इनकी संख्या को बढ़ने से रोका जा सकता है। आवारा कुत्ते प्रगति नगर कॉलोनी, दीपका बस्ती, आजाद चौक में सभी जगह विचरण कर रहे हैं। पागल होने के बाद वह राहत चलते किसी पर भी हमला कर देते हैं। दरअसल, कुछ माह से आवारा कुत्तों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। आए दिन ये आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। ऊर्जा नगर गेवरा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि आवारा कुत्ता काटने के लिए दुकान के अंदर घुस गया था जिसे वह मारकर भगाया। पागल आवारा कुत्ते ने दो बच्चों को काटा और बमुश्किल से पीड़ित के पैर को छोड़ा।