Home » महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती, 4 की हालत गंभीर
छत्तीसगढ़

महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती, 4 की हालत गंभीर

बिलासपुर। जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में दर्जन से ऊपर लोग बीमार हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सभी पीड़ितों का इलाज सिम्स अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी के अनुसार, कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी में जहरीली महुआ शराब पीने से बुधवार को पहले तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी, जिनका अंतिम संस्कार भी हो चुका है। शुक्रवार की रात एक साथ चार और लोगों की मौत हो गई।

ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के दौरान गांव में शराब वितरण किया गया था, जिसे पीने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मृतकों की पहचान दल्लू पटेल, शत्रुहन देवांगन, कन्हैया पटेल, कोमल लहरे, बलदेव पटेल, कोमल देवांगन उर्फ नानू, और रामू सुनहले के रूप में हुई है। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सके। जांच जारी है।

Search

Archives