Home » ट्रैक्टर समेत पुल से नीचे गिरा चालक, आई गंभीर चोट, अस्पताल दाखिल
छत्तीसगढ़

ट्रैक्टर समेत पुल से नीचे गिरा चालक, आई गंभीर चोट, अस्पताल दाखिल

कोरबा। कोरबा के ग्राम उमरेली में जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है। रेत से भरी एक ट्रैक्टर पुल से 20 फिट नीचे खाई में जा गिरी। दुर्घटना में चालक को काफी चोट लगी है, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। चालक का नाम बबलू है, जो सक्ती जिले के ग्राम नगरदा का निवासी है। बताया जा रहा है,कि बबलु ट्रैक्टर में रेत लोड कर कहीं जा रहा था। इसी दौरान उमरेली के पास पुल पर अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर समेत नीचे जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है। सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

Search

Archives