Home » राखड़ ओवर लोड ट्रेलर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत… केबिन काटकर निकाला गया शव
छत्तीसगढ़

राखड़ ओवर लोड ट्रेलर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत… केबिन काटकर निकाला गया शव

सीपत। सीपत थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम हरदाडीह सुखरीपाली में एनटीपीसी राखड़ डेम स्थित है। जहां रोजाना सैकड़ों हाइवा, ट्रेलर राखड़ का परिवहन कर दूसरे स्थानों तक पहुंचाते हैं। रोज की तरह शनिवार की सुबह 5 बजे के आसपास ट्रेलर सीजी 10 बीटी 9914 का चालक शुभम केवट पिता त्रिलोचन केवट 23 वर्ष ग्राम पोच थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा में रहने वाले चालक ने अपनी ट्रलर में राखड़ लोडकर डेम से निकल रहा था। इसी दौरान डेम से नीचे उतरते वक्त अचानक ट्रेलर पलट गई। शुभम अंदर ही फंस गया। आसपास के लोगों ने डॉयल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने केबिन के अंदर फंसे चालक को काफी मशक्कत करनी पड़ी। केबिन को जेसीबी की मदद से काटकर शव को बाहर निकाला गया। शव को सीपत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

Search

Archives