Home » ड्राइविंग लाइसेंस झटपट बनेंगे, तीन स्थानों पर इस दिन लगेंगे कैंप..
छत्तीसगढ़

ड्राइविंग लाइसेंस झटपट बनेंगे, तीन स्थानों पर इस दिन लगेंगे कैंप..

कोरबा। परिवहन विभाग और परिवहन केंद्रो के सहयोग से 11, 18 और 25 जनवरी को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कैम्प लगाया जाएगा। इस कैम्प में कॉलेज के युवाओं का लाइसेंस बनाया जाएगा।

बता दें कि बढ़ते सड़क दुर्घटनाओ पर प्रभावी नियंत्रण करने एवं सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा सड़क सुरक्षा गतिविधियों हेतु जागरूक करने लिए के लिए माह जनवरी 2025 में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा कॉलेजों में लर्निंग लायसेंस शिविर आयोजित कर लर्निंग लायसेंस जारी करने प्रस्तावित है। जिसमें 11 जनवरी प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक पीजी कॉलेज कोरबा, शासकीय कॉलेज भैसमा में 18 जनवरी को और 25 जनवरी को शासकीय कॉलेज कटघोरा में रखा गया है।

परिवहन केंद्र की पहल

युवाओं के लाइसेंस बनावाने के लिए परिवहन केंद्र संचालको ने अभिनव पहल करते हुए शिविर लगाने के लिए बढ़चढ़कर काम कर रहे है, जिसमें पोड़ीबहार परिवहन केंद्र संचालक मनोज पटेल और जमनीपाली परिवहन केंद्र का कार्य सराहनीय है।

Search

Archives