Home » नशे में धुत ट्रेलर चालक ने बस को मारी ठोकर, यात्री बाल-बाल बचे, चालक गिरफ्तार, ट्रेलर जप्त
छत्तीसगढ़

नशे में धुत ट्रेलर चालक ने बस को मारी ठोकर, यात्री बाल-बाल बचे, चालक गिरफ्तार, ट्रेलर जप्त

कोरबा- तुमान। जटगा चौकी के ग्राम बांधपारा में पेंड्रा रोड की ओर से कोरबा की ओर आ रही यात्री बस सीजी 10 जी 1073 को ओवर टेक करते हुए तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एवी 0113 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। ट्रेलर की ठोकर से बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बस में सवार यात्री बाल बाल बच गए।

घटना की सूचना मिलते हो डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। डॉयल 112 के आरक्षक रामसिंह श्याम चालक नीरज पांडेय ने घटना की जानकारी जटगा चौकी प्रभारी को दी। आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुर्घटनाकारित ट्रेलर को पुलिस ने जप्त कर लिया है। बस चालक की शिकायत पर आरोपी ट्रेलर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

ज्ञात हो कि कुसमुंडा कॉलारी क्षेत्र से सैकड़ों ट्रेलर को प्रतिदिन कोयला लोड अनूपपुर भेजा जा रहा है। परिवहन के दौरान दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। अन्य वाहन चालकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान ट्रेलर चालक लापरवाही के चलते आए दिन हादसे हो रहा हैं। शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे ट्रेलर ने बस को ठोकर मार दिया। बस में सवार यात्रियों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर का चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था। मामले की शिकायत जटगा चौकी में दर्ज कराई गई है।