बिलासपुर। शराबी दामाद के द्वारा अपनी सास के उपर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। प्रार्थिया ने मामले की शिकायत सरकंडा थाना में दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरातालाब पार निवासी तारिणी शुक्ला ने अपने दामाद पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रिया शुक्ला की शादी यदुनंदन नगर निवासी अमन मिश्रा के साथ सन् 2020 में सामाजिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। बेटी ढाई साल और छोटा बेटा 8 माह का है। अमन मिश्रा शराब पीने का आदि है। शादी के बाद से बेटी के साथ शराब पीकर मारपीट करता है। तंग आकर बेटी तीन दिन पहले अपने मायके जोरपारा सरकंडा आई है। उसे लेने के लिए दामाद अमन मिश्रा दोपहर को पहुंचा था। आते ही छोटे बेटे को उठा लिया और कहने लगा कि इसे मार दूंगा। मां बेटी बच्चे को बचाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान अमन मिश्रा ने सास पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। प्रार्थिया के हाथ में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 109, 296 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।