Home » शराबी शिक्षक चढ़ा पानी की टंकी पर, लोगों ने नीचे आने को कहा तो गाना गाकर डांस करने लगा
छत्तीसगढ़

शराबी शिक्षक चढ़ा पानी की टंकी पर, लोगों ने नीचे आने को कहा तो गाना गाकर डांस करने लगा

सरगुजा। छत्तीसगढ़ में फिर से एक शराबी शिक्षक का वीडियो सामने आया है। इसमें एक टीचर नशे की हालत में पानी की टंकी पर चढ़ गया और घंटों हंगामा मचाता रहा। इतना ही नहीं जब लोगों ने शिक्षक से नीचे उतरने के लिए कहा तो वह गाना गाकर नाचने लगा। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है।

मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है। यहां एक शराबी शिक्षक ने पानी की टंकी पर चढ़कर खूब हंगामा मचाया। घंटों टीचर का ड्रामा चलता रहा। लोगों ने जब टीचर को पानी की टंकी के उपर देखा तो सभी मौके पर भीड़ लग गई। फिर घंटों समझाइश के बाद शराबी शिक्षक टंकी से नीचे उतरा। अब सोशल मीडिया में टल्ली टीचर का ये वीडियो वायरल हो रहा है।

Search

Archives