बिलासपुर। प्रिंसिपल के सामने शराब का पैग बनाते हुए एक टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है। मामले में डीईओ ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
दरअसल शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था। साथ ही अपनी जेब में एक देसी पव्वा रखे हुए था। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों के पास थी। शिक्षक जब शराब के नशे में स्कूल पहुंचा तो वहां मौजूद एक युवक उसका वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनता देख शराबी शिक्षक अकड़ दिखाने लगा।
कैमरा देखकर वह अपनी जेब से देसी पव्वा निकालकर दिखाने लगा। साथ ही कहने लगा कि यह मेरा रोज का रूटीन है। मैं रोज पीता हूं, आपको कोई दिक्कत…। इस दौरान कैमरे के सामने वह अपनी मूंछों पर ताव देता रहा। साथ ही देसी शराब और बाइक की डिक्की में रखा पानी निकाला।
उससे यह सवाल भी किया गया कि आप स्कूल में हैं। यहां बच्चे आते हैं। आप सरेआम शराब पी रहे हैं। इस पर शिक्षक कहता है कि यह तो मेरा रोज का काम है। मैं रोज पीता हूं। बच्चे हैं तो क्या है। वीडियो बना लो और डीईओ और कलेक्टर को दिखा दो। इसके बाद वह उस कक्ष में पहुंच गया जहां प्रिंसिपल बैठीं हुईं थीं। प्रिंसिपल के सामने ही टेबल पर पैग बनाने लगा और पी गया।
सब कुछ देखकर स्कूल की महिला प्रिंसिपल भी हैरान थीं। उन्हें भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि ये तो दो घंटे लेट आए हैं। लेट आने की बात पर प्रिंसिपल को उलटा जवाब भी देता है।
यह पूरा मामला मस्तूरी ब्लॉक के मचहा प्राइमरी स्कूल का है। वीडियो में शराब पीते दिख रहे शिक्षक का नाम संतोष कुमार केवट है। यह वीडियो बुधवार का है। वह बार-बार यही कह रहा था कि मैं रोज पीता हूं, आपको कोई दिक्कत …।
बहुत टेंशन है…
शराबी शिक्षक संतोष कुमार केवट ने कहा कि जिंदगी में बहुत टेंशन है। इसलिए पीता हूं। दो-चार लोगों को और बुला लो। वह बेफ्रिक होकर स्कूल में शराब पीता रहा।