Home » खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में छोटी ने बड़ी बहन की कर दी हत्या, सोते समय सिलबट्टे से सिर पर किया हमला
छत्तीसगढ़ रायगढ़

खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में छोटी ने बड़ी बहन की कर दी हत्या, सोते समय सिलबट्टे से सिर पर किया हमला

रायगढ़। खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में छोटी ने बड़ी बहन को मौत के घाट उतार दिया है। मामला रायगढ़ पतरापाली इलाके की है। मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम पतरापाली में रहने वाले एक परिवार की दो बहनें लगातार घर में एक दूसरे को मिलने वाली छूट तथा माता-पिता के प्यार को लेकर विवाद होता रहता था। कल रात दोनों बहनों के बीच फिर से खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ। तब विवाद इतना बढ़ा कि छोटी बहन ने बड़ी बहन के साथ झगडा भी किया। जब खाना बना तब उसकी बडी बहन बकायदा भोजन करने के लिये भी कहा लेकिन बीती रात करीब 10 बजे जब 24 साल की बडी बहन सो रही थी तब 22 साल की उसकी छोटी बहन अचानक उसके पास पहुंचती है और घर में रखे सिलबट्टे से उसके सिर व शरीर में कई वार कर दिया। बुरी तरह घायल 24 वर्षीय बहन की कुछ देर बाद मौत हो जाती है। इस पूरी घटना की जानकारी कोतरा रोड थाने में दी जाती है और मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में कई सुराग हासिल करती है।

कल रात दोनां बहनों के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद बड़ी बहन ने खाना बनाया और रात में छोटी बहन को खाने के लिए भी कहा। सभी खाना खाकर सोने चले गए। इसी बीच छोटी बहन ने सोते हुए बड़ी बहन पर घर में रखे सिलबट्टे से उसके सिर पर जोरदार हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से बड़ी बहन की मौत हो गई।

घटना की जानकारी परिजनों द्वारा कोतरा रोड थाना में दी गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने मौके से पत्थर के सिलबट्टे तथा अन्य साक्ष्य को जब्त कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।