रायपुर। राजधानी के टिकरापारा इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया है. वहीं अन्य फरार आरोपितों की पतासाजी की जा रही है. यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
टिकरापारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मठपुरेना क्षेत्र में दिनेश कुमाार (उम्र 25 साल) का इलाके के आदतन बदमाशों के बीच देर रात विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपितों ने हाथ-मुक्के से उसके साथ मारपीट की. जिससे उसके शरीर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद वह वहीं बेहोश होकर गिर गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.