Home » सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट ने किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस को सौंपने की तैयारी

रायपुर। बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर 15 से 16 जनवरी की दरमियानी रात हमलावर ने चाकू से 6 बार हमला किया था। हमलावर उनके घर में चोरी की नीयत से घुसे थे और उन पर ताबड़तोड़ हमलाकर वहां से फरार होने के कामयाब हो गए थे। इस मामले में दुर्ग आरपीएफ पोस्ट की टीम ने एक आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा है। इसके बाद मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस की एक टीम वहां से रवाना भी हो गई है, जो करीब रात 8 बजे तक यहां पहुंच जाएगी। इसके बाद आरोपी को उन्हें हैंड ओवर किया जाएगा।

बता दें कि सैफ अली खान पर हमले के बाद मुंबई पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध आरोपी की फोटो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की थी। इस जानकारी में संदिग्ध व्यक्ति के पास मिले मोबाइल नंबर और फोन की आईएमईआई नंबर का भी जिक्र किया गया है। पुलिस ने जो जानकारी शेयर की है, उसके मुताबिक राजेंद्र कोड़ोपे तहसील डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव बताया गया था। इस जानकारी के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम दोनों ही एक्टिव थी और सरगर्मी के साथ आरोपी की तलाश में थी। इस बीच आज दुर्ग आरपीएफ पोस्ट की टीम ने एक आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।

Search

Archives