Home » चेकिंग अभियान के दौरान कार से 20 लाख रूपये और बस से 1 लाख रुपए की साड़ियां बरामद
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

चेकिंग अभियान के दौरान कार से 20 लाख रूपये और बस से 1 लाख रुपए की साड़ियां बरामद

बिलासपुर।  पुलिस की लगातार कार्रवाई से अब करोड़ों रुपये कैश, साड़ियां और शराब जब्त किये गए हैं. वहीं चेकिंग अभियान के दौरान बिलासपुर पुलिस ने क्रेटा कार से 20 लाख रुपये कैश और साड़ियों की गठरी जब्त किया है. ये दोनों कार्रवाई अलग-अलग थाना क्षेत्र में की गई है. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

तारबाहर थाना क्षेत्र के व्यापार विहार मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति के क्रेटा कार से 20 लाख रुपए बरामद हुए, जिसके संबंध में वैधानिक जवाब नहीं मिलने पर उक्त रकम को जब्त कर लिया गया. मामले में धारा 102 के तहत रकम जब्त कर तारबाहर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

वाहन चेंकिंग के दौरान सकरी पुलिस ने जब्त की 201 नग साड़ियां जब्त की है. जप्त साड़ियों की कीमत करीब 1 लाख रुपए है. पुलिस ने बस क्रमांक CG28 G-0103 के डिक्की को चेक किया, जिसमें दो बोरी में भरी साड़ियां मिली. साड़ियों को नया बस स्टैंड बिलासपुर में लोड करा कर तखतपुर तक छोड़ने बोला गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है।