Home » चुनाव के दौरान दिखा गजब का संयोग, एक बूथ में चार धर्म के कर्मियों ने मतदान प्रक्रिया का किया संचालन
छत्तीसगढ़

चुनाव के दौरान दिखा गजब का संयोग, एक बूथ में चार धर्म के कर्मियों ने मतदान प्रक्रिया का किया संचालन

कबीरधाम। आज प्रथम चरण अंतर्गत पंचायत चुनाव हो रहे है। जिले में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो दोपहर 3 बजे तक चला ।  इस चुनाव के दौरान एक गजब का संयोग देखने को मिला। कवर्धा ब्लॉक के ग्राम पंचायत केसली के मतदान केंद्र क्रमांक 11 पर अलग-अलग धर्म के अधिकारी संजय कुमार यादव (हिंदू), अब्दुल सईद खान (मुस्लिम), चरणजीत सिंह पाहुजा (सिख) व एल्विना विल्सन (ईसाई) एक साथ मतदान प्रक्रिया का संचालन किया।

यह दृश्य भारत की गंगा-जमुनी तहजीब, आपसी सौहार्द व भाईचारे का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। लोकतंत्र की इस महायात्रा में जब अलग-अलग पृष्ठभूमियों से आए लोग एकजुट होकर निष्पक्ष व सुचारू मतदान कराने के लिए तत्पर हैं, तो यह संदेश जाता है कि भारत की असली ताकत इसकी विविधता में एकता है। विशेष रूप से, इस दल में शामिल अब्दुल सईद खान जो पूर्व सैनिक भी हैं। भूतपूर्व सैनिक से शासकीय शिक्षक बने अब्दुल सईद खान अपने राष्ट्रप्रेम व कर्तव्यनिष्ठा की भावना को आगे बढ़ाते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में योगदान दे रहे हैं।
यह उदाहरण न केवल चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि जब बात लोकतंत्र और देश की सेवा की हो, तो सभी मतभेद पीछे छूट जाते हैं और केवल एक पहचान रह जाती है, हम सब भारतवासी एक हैं।

Search

Archives