कबीरधाम। आज प्रथम चरण अंतर्गत पंचायत चुनाव हो रहे है। जिले में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो दोपहर 3 बजे तक चला । इस चुनाव के दौरान एक गजब का संयोग देखने को मिला। कवर्धा ब्लॉक के ग्राम पंचायत केसली के मतदान केंद्र क्रमांक 11 पर अलग-अलग धर्म के अधिकारी संजय कुमार यादव (हिंदू), अब्दुल सईद खान (मुस्लिम), चरणजीत सिंह पाहुजा (सिख) व एल्विना विल्सन (ईसाई) एक साथ मतदान प्रक्रिया का संचालन किया।
यह उदाहरण न केवल चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि जब बात लोकतंत्र और देश की सेवा की हो, तो सभी मतभेद पीछे छूट जाते हैं और केवल एक पहचान रह जाती है, हम सब भारतवासी एक हैं।