Home » पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा का मामला : पूर्व सरपंच सहित अब तक 18 लोग गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा का मामला : पूर्व सरपंच सहित अब तक 18 लोग गिरफ्तार

कांकेर।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में कांकेर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पुसवाड़ा में हुए हिंसा के मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है। इस मामले में पहले ही कांकेर पुलिस ने पूर्व सरपंच समेत 3 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने मामले में सरपंच प्रत्याशी समेत 50 से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। अन्य सभी आरोपी को पुलिस फरार बता रही है जिनकी तलाश जारी है।

कांकेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के दौरान 17 फरवरी को ग्राम पंचायत पुसवाड़ा में मतदान तो शांतिपूर्ण कराया गया था लेकिन मतगणना के दौरान परिणाम आते ही पराजित सरपंच प्रत्याशी रूकमणी कोसम व उसके समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया था। मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते मतदान दल को ही केंद्र में बाहर से बंद कर दिया था। इसके बाद तोड़फोड़ शुरू कर दी गई।
सूचना पर पुलिस पहुंची तो भीड़ ने पुलिस जवानों के साथ मारपीट की। पुलिस व मतदान दल के वाहनों में तोड़फोड़ की गई। मतपेटी लूटने की कोशिश की गई। मतदान दल पर हमला किया गया। रात में चार घंटे तक हंगामा चलता रहा। जैसे-तैसे पुलिस मतदान दल व पेटी को सुरक्षित वहां से बाहर निकाल पाई थी। हमले में 8 पुलिस जवान भी घायल हुए थे।

इस मामले में मतदान केंद्र के रिटर्निंग आफिसर अशोक गोटे चारामा ने पुलिस में अपराध दर्ज कराया था। सरपंच प्रत्याशी रूखमणी कोसम व समर्थक रोहित नेताम, तोमेश यादव तथा अन्य 50 से अधिक साथियों  ने हमला व मत पेटी लूटने की कोशिश करने और मारपीट कर चोट भी पहुंचाया था का मामला दर्ज कराया था।

Search

Archives