दुर्ग। तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने ई-रिक्शा को पीछे से ठोकर मार दी। इससे रिक्शा चालक दूर सड़क पर जा गिरा। चालक के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका 8 वर्षीय पुत्र बाल-बाल बच गया।
खुर्सीपार थाना प्रभारी उमेंद टंडन ने बताया कि मृतक ऑटो चालक की पहचान उमेश कुमार बंजारे 36 साल के रूप में हुई है। वह रायपुर के टिकरापारा का रहने वाला था। अपने 8 साल के बेटे प्रियांश को लेकर वह भिलाई में डॉक्टर को दिखाने के लिए जा रहा था। उमेश इलेक्ट्रिक ऑटो सीजी 04 एनटी 3759 लेकर खुर्सीपार थाने के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। ऑटो असंतुलित हुआ और उमेश नीचे सड़क पर जा गिरा। इससे उसके सिर में गहरी चोट आई। उसे तुरंत 112 से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर ट्रेलर को जब्त कर लिया है। उमेश के पुत्र प्रियांश को पुलिस थाने लेकर गई , वहीं उसे अधिक चोट नहीं आने पर प्राथमिक इलाज के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।