Home » शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज, चौथे सोमवार को जिले के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
छत्तीसगढ़

शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज, चौथे सोमवार को जिले के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कोरबा। सावन मास के चौथे सोमवार को शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज दूर दूर तक सुनाई दी। जिले के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालु जल अर्पित करने पहुंचे। कनकीधाम सहित शहर व उपनगरीय क्षेत्रों के शिवमंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। शिवालयों के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कनकेश्वर धाम में जल चढाने के लिए सर्वमंगला मंदिर से गुजरने वाली हसदेव नदी से जल लेकर देर रात तक कांवरियों का हुजूम कनकी के लिए रवाना हुआ।

नहर मार्ग में समाजसेवी संगठनों के द्वारा भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। मंदिर परिसर में भंडारा का भी आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में मेले का भी लुत्फ उठाया। जिले के नरसिंहगंगा से चकचकवा पहाड़ में कांवरिएं अभिषेक करने पहुंचे। इसी तरह पाली के ऐतिहासिक पुरातन शिव मंदिर में भी भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। यहां दुग्ध, बिल्वपत्र, पुष्प, सोम पत्र श्रीफल, भांग, धतूरा, कनेर, भस्म के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया गया। शहर के साडा शिव मंदिर, रविशंकर शुक्ल नगर स्थित कपिलेश्वरनाथ मंदिर, एसईसीएल शिव मंदिर, हेलीपेड शिव मंदिर, सीएसईबी कॉलोनी शिव मंदिर, साडा कॉलोनी जमनीपाली, बालको राम मंदिर, बांकीमोंगरा शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

Search

Archives