Home » माध्यमिक शाला जटगा में डिजिटल एजुकेशन पर लगा ग्रहण
छत्तीसगढ़

माध्यमिक शाला जटगा में डिजिटल एजुकेशन पर लगा ग्रहण

कोरबा-तुमान। माध्यमिक शाला जटगा में डिजिटल एजुकेशन पर ग्रहण लग गया है। छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा के लिए लाखों रूपए खर्च कर कंप्यूटर सिस्टम लगाया गया था, लेकिन बच्चों को शिक्षा की सुविधा अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। माध्यमिक शाला में बच्चों की दर्ज संख्या 400 के करीब है।

मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक शाला जटगा में प्रोजेक्टर लगाने की सुविधा दी गई थी, ताकि बच्चों प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाए। साथ ही 15 कंप्यूटर सिस्टम भी लगाए गए थे। वर्तमान में न तो कंप्यूटर का कोई अता पता है और न ही शिक्षक नियमित शिक्षा दे रहे हैं। ऐसे में बच्चों की डिजिटल शिक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है। आईसीटी डिजिटल स्मार्ट क्लास, डिजिटल स्मार्ट लैब, डिजिटल एजुकेशन पर ग्रहण लग गया है। इधर शासन द्वारा डिजिटल एजुकेशन के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया जा रहा है। इसके बाद भी जिले के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को डिजिटल एजुकेशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इनमें से माध्यमिक शाला जटगा भी एक है।