Home » ED व CRPF की गाड़ियों की भी होनी चाहिए चेकिंग : भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़

ED व CRPF की गाड़ियों की भी होनी चाहिए चेकिंग : भूपेश बघेल

रायपुर। भूपेश बघेल ने ईडी व सीआरपीएफ की गाड़ियों की चेकिंग की मांग की है। सीएम का कहना है कि ईडी और सीआरपीएफ की जो भी टीम छत्तीसगढ़ आ रही है, उनके साथ बड़े-बड़े बक्से भी साथ आ रहे हैं। उन बक्सांे में क्या है ये सबको मालूम होना चाहिए। निर्वाचन आयोग को भी चाहिए कि वह उन बक्सों की जांच करे।

सीएम ने यह भी कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है। आयोग को चाहिए कि जिस तरह आम लोगों की गाड़ियों की जांच की जा रही है तो फिर उनकी गाड़ियों को क्यों नहीं चेक किया जा रहा। स्पेशल प्लेन से जो भी सामान ईडी और सीआरपीएफ की टीम लेकर आ रही है उसे जरूर निर्वाचन आयोग अपनी कस्टडी मंे लेकर चेक करे, क्योंकि बीजेपी कुर्सी की लालच में कुछ भी कर सकती है, वह इतना नीचे गिर चुकी है कि अब लोकतंत्र की हत्या करने पर भी आमादा है।

सीएम भूपेश ने आगे कहा कि जब भी पीएम और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आते हैं तो उनके साथ ईडी और आईटी की टीम भी साथ चली आती है। इस गठजोड़ का भी खुलासा होना चाहिए।

फोन टैपिंग की खबरों पर सीएम ने कहा कि दो घंटे तक मेरा फोन बंद रहा। मीडिया से जब फोन बंद होने की बात हमने शेयर की तब कहीं जाकर फोन चालू हुआ। फोन बंद होना कई सारी आशंकाओं को जन्म देता है, जिसका खुलासा तो होना ही चाहिए। कहीं फोन की हैकिंग या फिर टैपिंग तो नहीं की जा रही।

Search

Archives