Home » कोरबा से राजनांदगांव स्थानांतरित हुए सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे के घर ईडी ने मारा छापा
छत्तीसगढ़

कोरबा से राजनांदगांव स्थानांतरित हुए सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे के घर ईडी ने मारा छापा

राजनांदगांव। डीएमएफ घोटाले की जांच कर रही ईडी की टीम ने शुक्रवार को राजनांदगांव में पदस्थ आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे के यहां दबिश दी है। दोपहर को पहुंची अफसरों की टीम ने रात तक दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। ऐसी चर्चा है कि दुबे इसके पहले कोरबा में आठ सालों तक पदस्थ रहे हैं और कोरबा से कनेक्शन की जांच पड़ताल की जा रही है।

ईडी ने शुक्रवार को रायपुर, कोरबा सहित कई शहरों में दबिश दी है। सुबह से शहर में भी टीम के आने की चर्चाएं व्याप्त थी। प्रशासनिक अमला भी दिन भर पतासाजी में लगा रहा। दोपहर को आरके नगर स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे के घर में टीम के पहुंचने की खबर मिलने के बाद खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि टीम के साथ फोर्स के जवान भी पहुंचे हैं। दोपहर से शुरू हुई कार्यवाही देर रात तक जारी रही। कोयला घोटाले को लेकर जारी ईडी की कार्यवाही में राजनांदगांव के तत्कालीन कलेक्टर जेपी मोर्य का भी नाम शामिल है।