दुर्ग । कुम्हारी थाना क्षेत्र के अकोला गांव में स्थित कार्टेल हेल्थ सेंटर फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए सात फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भिलाई तीन एसडीएम महेश राजपूत और छावनी सीएसपी हरीश पाटिल भी पहुंचे। आग से फैक्टरी मालिक को लाखों के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।
अकोला गांव के खारुन नदी के किनारे कार्टेल हेल्थ सेंटर फैक्टरी में मेडिकल सर्विसेस में उपयोग होने वाले मास्क, सिरिंज, ग्लव्स और अन्य मेडिकल सामग्री निर्माण किया जाता है। बुधवार की शाम फैक्टरी के एक कमरे में रखे केमिकल में सबसे पहले आग लगी। जिसके बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग की सूचना फैक्टरी कर्मचारियों ने मालिक को दी। जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। आग की सूचना पर दुर्ग,रायपुर से दमकल गाड़ियों को बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
अभी तक 15 से 20 दमकल गाड़ी आग बुझाने में पानी लग चुका है। आग फैक्टरी के गोडाउन में अधिक लगी है। वहां भारी मात्रा में सर्जिकल मास्क रखे हुए थे। उसी में आग लगने से तेजी से फैली। आग इतनी तेज थी कि गोडाउन के अंदर फायर कर्मी नहीं घुस पा रहे थे। इसके बाद जेसीबी की मदद से गोडाउन की दीवार को तोड़कर अंदर जाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया।