Home » जादू टोना के आरोप में बुजुर्ग दंपत्ति की पिटाई, सरपंच और उसके दो बेटों के साथ  8 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ रायपुर

जादू टोना के आरोप में बुजुर्ग दंपत्ति की पिटाई, सरपंच और उसके दो बेटों के साथ  8 आरोपी गिरफ्तार

 गरियाबंद. जादू टोना के आरोप में बुजुर्ग दंपत्ति की पिटाई करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने सालेयभांठा सरपंच और उसके दो बेटों के साथ  8 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, देवभोग थाना क्षेत्र के बनुवा पारा गांव में रहने वाले 68 वर्षीय मानसिंह ओटी और उसकी पत्नी पर जादू टोना का आरोप लगाकर गांव में ही रहने वाले सालेभाठा सरपंच प्रेम सिंह ओटी अपने दोनों बेटे गुनेश्वर, दयानंद समेत अन्य 5 सहयोगी के साथ मिल कर पिटाई कर दिया था.  मामले में देवभोग पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर देवभोग न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहां उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है.पीड़ित परिवार

थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े ने बताया कि घटना 27 सितंबर की रात की है. जब पूरा परिवार भोजन के बाद अपने घर पर सो रहा था. आधी रात लगभग साढ़े 12 बजे आरोपियों ने परिवार के चारों सदस्य को हाथ मुक्का से पिटाई कर गंदी गाली दे रहे थे. आरोपी प्रेम सिंह द्वारा पीड़ित पर बच्चे को जादू टोना करने का आरोप लगा कर गला दबा दिया गया था. पीड़ित परिवार के शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध 28 सितंबर को धारा 452,294, 323,506,147 के अलावा टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज कर लिया था.