- स्वीप अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु की जा रही विभिन्न गतिविधियां
- शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय में स्वीप नारा लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कोरबा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार के मार्गदर्शन एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी विश्वदीप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशन में जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों, वनांचलों, ग्रामीण क्षेत्रों सहित स्कूल-कॉलेजों में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित कर महिला, पुरूष, युवा, वृद्धजन, नवमतदाता एवं नवविवाहिता महिलाओं को जागरूक करने का कार्य सतत् रूप से किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर प्रदीप जैन एवं प्रोफेसर व नोडल अधिकारी शासकीय पीजी महाविद्यालय कोरबा श्री बलराम कुर्रे के समन्वय से विगत दिवस शासकीय आयुर्वेद औषधालय एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर उरगा, भैंसमा एवं गोढ़ी मे आयोजित सियान जतन कार्यक्रम में वृद्धजनों के मध्य मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में रैली निकालकर सभी वृद्धजनों को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदान तिथि को अनिवार्य मतदान हेतु संकल्प दिलाया गया।
इसी प्रकार शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय कोरबा में आज स्वीप नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं सभी छात्र-छात्राओं को अनिवार्य मतदान हेतु संकल्पित किया गया। जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत बतरा में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा ‘जन-जन की पुकार है, वोट देना अधिकार है’ जैसे अनेक स्लोगनों का गांव के सभी वार्ड-मोहल्लों के घरों पर दीवार लेखन कर रहे हैं।