कोरबा। दुर्गा पूजा को लेकर समितियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पंडालों को सजाने का दौर जारी हो चुका है। इसी बीच छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने एक नोटिस जारी किया है। इसमें समितियों को हर हाल में स्थाई कनेक्शन लेने की बात कही गई है।
वितरण कंपनी ने साफ तौर पर कहा है कि जिले में दुर्गा पूजा आयोजन करने वाली समितियों को हर हाल में स्थाई कनेक्शन लेने होंगे। ऐसा नहीं करने पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।
बताया गया है कि आवेदन प्राप्त होने के साथ समितियां को अस्थाई कनेक्शन देने की कार्रवाई विद्युत कंपनी के द्वारा की जाएगी। वितरण कंपनी का प्रयास है कि जहां कहीं भी इस प्रकार के आयोजन हो और जहां विद्युत की खपत आयोजन के दौरान होना है वहां पर नियम के अनुसार अस्थाई कनेक्शन लिए जाने चाहिए। विभाग का कहना है कि सुरक्षित रूप से लिए जाने वाले कनेक्शन से कई प्रकार के फायदे होंगे और दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा।