बालोद। जिले में एक बार फिर दंतैल हाथी ने दस्तक दी है। एनएच-30 मार्ग से लगे ग्राम बोरिदकला में स्थित एक राइस मिल के अंदर एक हाथी को देखा गया। हाथी ने राइस मिल में उत्पात मचाया। इसके अलावा दंतैल हाथी ने गांव में धान की खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। गांव में दंतैल हाथी की धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
इधर, दंतैल हाथी के आहट से गुरुर वन परिक्षेत्र के दर्जनों से अधिक गांव के लोग अलर्ट हो गए। वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने, सुरक्षित रहने, एक-दूसरे को सतर्क करने की अपील की है। साथ ही दंतैल हाथी दिखने पर नजदीकी वन अमले को सूचित करने कहा गया है। बताया जा रहा है कि हाथी फिलहाल सोहतरा के जंगल में है। वन विभाग हाथी के मूवमेंट की लगातार निगरानी कर रहा है।