Home » हाथियों ने मचाया उत्पात, मकान को किया क्षतिग्रस्त, परिवार ने भागकर बचाई जान  
छत्तीसगढ़

हाथियों ने मचाया उत्पात, मकान को किया क्षतिग्रस्त, परिवार ने भागकर बचाई जान  

कोरबा। कटघोरा वनमंडल के पसान व केंदई रेंज में हाथियों ने जमकर उत्पात लगातार जारी है। पसान रेंज अंतर्गत जल्के सर्किल के ग्राम परदापखना में दो हाथियों ने बीती रात उत्पात मचाते हुए ग्रामीण के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। परिवार ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। हाथियों का उत्पात देर रात जारी रहा। ग्रामीणों एवं वन विभाग की टीम ने हाथियों को ग्राम से बाहर खदेड़ा। हाथियों ने जंगल का रूख किया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।  बताया जा रहा है कि हाथियों ने रामनाथ पिता रणसाय नामक ग्रामीण मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इतना ही नहीं घर में रखे सामानों को भी तहस-नहस कर दिया है। रामनाथ व उसके परिवार ने किसी तरह अपनी जान बचाई। सुबह वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की गई। उधर केंदई रेंज के कापानवापारा में 33 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी में जुटी हुई है।