Home » हाथियों ने घर में सो रहे दो सगे भाइयों को कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
छत्तीसगढ़

हाथियों ने घर में सो रहे दो सगे भाइयों को कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

जशपुर। जिले में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। बीती रात तपकरा वन परिक्षेत्र के ग्राम केरसई में हाथियों के दल ने एक घर को तोड़ दिया और घर पर सो रहे दो सगे भाइयों को पटक-पटकर मार डाला, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

बता दें कि जिले में हाथियों के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार तपकरा के ग्राम केरसई में शुक्रवार की रात पांच हाथियों का दल पहुंचा। इस दौरान उत्पात मचाते हुए हाथियों के दल ने एक घर को तोड़ दिया और घर पर सो रहे दो सगे भाइयों पर हमला कर मार डाला। दोनों भाइयों की मौत से घर में मातम पसर गया है। मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। मौके पर जशपुर डीएफओ जितेन्द्र उपाध्याय भी मौजूद हैं, वहीं वन विभाग के द्वारा लगातार लोगों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी जा रही है और आसपास के सभी गांवों में मुनादी करवाया जा रहा है।

बता दें कि जशपुर जिले में 9 हाथियों का दल मौजूद है, जिनमें से पांच हाथियों का दल पिछले कई दिनों से तपकरा वन परिक्षेत्र में डेरा जमाए हुए है, जबकि चार हाथियों का समूह कांसाबेल के आसपास विचरण कर रहा है। दोनों हाथियों के दल लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में घुसकर ग्रामीणों के घर तोड़ रहे हैं और फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं आए दिन ग्रामीणों का सामना हाथियों से हो रहा है, जिसके कारण उन्हें अपनी जान गवानी पड़ रही है।

Search

Archives