Home » हाथियों ने दो बच्चों को कुचलकर मार डाला, माता-पिता व तीन बच्चों ने भागकर बचाई जान
छत्तीसगढ़

हाथियों ने दो बच्चों को कुचलकर मार डाला, माता-पिता व तीन बच्चों ने भागकर बचाई जान

सूरजपुर। सूरजपुर से बड़ा मामला सामने आया है। यहां हाथी ने दो बच्चों को मार डाला है। हाथियों ने आधी रात घर में धावा बोल पंडो जनजाति के 2 बच्चों को कुचलकर मौत के घाट उतारा। शनिवार रात करीब 1 बजे हाथियों का दल झोपड़ी में घुसा। झोपड़ी में सो रहे पति-पत्नी और 3 बच्चों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन 2 बच्चे बाहर नहीं निकल सके और हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला।

पूरा मामला सूरजपुर वनमंडल के चितखई गांव का है। यहां के रहने वाले बिखू पंडो के बेटे बिसू पंडो 11 वर्ष और बेटी काजल 5 वर्षं को हाथियों ने रौंदा। बताया जा रहा है कि 11 हाथियों के दल ने झोपड़ी को तहस-नहस कर दिया। घटना से परिजनों में शोक तो ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

बिखू पंडो के मुताबिक वह पिछले कई साल से जंगल में झोपड़ी बनाकर रह रहा है। शनिवार रात भी अपनी पत्नी और 5 बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रहा था कि हाथियों का दल झोपड़ी के पास पहुंचा और उत्पात मचाने लगा। इस दौरान बिसू पंडो और काजल गहरी नींद में थे, इसलिए उन्हें भागने में देरी हुई और हाथियों ने उसे कुचल डाला।

घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इधर बिखू सहित पत्नी और तीन बच्चे जंगल से निकलकर गांव की ओर भागे। किसी तरह गांव पहुंचकर रात गुजारी। आज सुबह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचा तो झोपड़ी में बच्चों की लाश दिखी। हाथियों ने झोपड़ी में रखे अनाज को भी चट कर दिया था। घटना को लेकर जहां परिजनों में शोक व्याप्त है, वहीं  ग्रामीणों में दहशत है।