Home » डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली मारे गए
छत्तीसगढ़

डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली मारे गए

सुकमा। एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। सुकमा के भेजाई इलाके में डीआरजी (डायरेक्ट रिजर्व गार्ड) जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। वहीं सुकमा पुलिस के अनुसार इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। भेजाई थाना इलाके के दंतेशपुरम जंगल में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। जवान अब भी घटनास्थल पर डटे हुए हैं वहीं सर्च अभियान जारी है। भारी मात्रा में आईईडी और स्वचालित हथियारों सहित अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं, लेकिन घटनाक्रम को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आए हैं।
कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर के पास नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट किया गया था जिसें डीआरजी के 10 जवान व उनके नागरिक ड्राइवर शहीद हो गए थे। पुलिस का मानना है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए 50 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।

Search

Archives