Home » सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ : 7 नक्सली मारे गए, AK-47 सहित अन्य हथियार
छत्तीसगढ़

सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ : 7 नक्सली मारे गए, AK-47 सहित अन्य हथियार

रायपुर/बीजापुर।  रविवार सुबह छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर  ग्रेहाउंड्स फोर्स ने महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मौके से AK-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह से दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही थी। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले के ईटूनगरम थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, लेकिन जवानों ने मुठभेड़ में उन्हें ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। इनमें तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर, डिविजनल कमेटी मेंबर, एरिया कमेटी मेंबर और पार्टी के 2 सदस्य शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।

दरअसल तेलंगाना के मुलुगु जिले में इथुरुनगरम मंडल के चलपाका वन क्षेत्र अंतर्गत जंगलों में नक्सलियों के बड़े लीडरों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी को तेलंगाना बार्डर इलाके में सर्चिंग के लिए भेजा गया था। इसी बीच तड़वाया मण्डल और चेलपाका के जंगलों में सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया। जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि गोलीबारी में नक्सलियों के प्रमुख नेता मारे गए हैं। पुलिस फोर्स के लौटने पर ही घटना की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।

Search

Archives