Home » देर रात पेट्रोल पंप में घुसकर संचालक को मारा चाकू, बैग लूटकर हुआ था फरार, पकड़ा गया
छत्तीसगढ़

देर रात पेट्रोल पंप में घुसकर संचालक को मारा चाकू, बैग लूटकर हुआ था फरार, पकड़ा गया

रायगढ़। देर रात धारदार हथियार के साथ पेट्रोल पंप में लूटपाट करने वाले युवक को घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार देर लगभग 12.30 बजे एक युवक घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत गोमती फ्यूल में घुस आया और धारदार हथियार से वहां मौजूद संचालक खीरूराम के पेट पर हमला कर दिया। इसके बाद वहां रखे काले रंग के बैग को लेकर फरार हो गया।

इधर मामले की शिकायत के बाद घरघोड़ा पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। इस दौरान संदेह के आधार पर पुलिस ने वार्ड नंबर 03 घरघोड़ा निवासी अस्मित नाग उर्फ बोबी को पकड़ा। जिससे पूछताछ के दौरान युवक ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा और उनकी टीम में उपनिरीक्षक करमू साय पैकरा, सहायक उप निरीक्षक मसीह, प्रधान आरक्षक अवध बिहारी विश्वकर्मा, आरक्षक प्रहलाद भगत, उधो पटेल, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक विकास प्रधान और रविन्द्र गुप्ता की भूमिका रही।

Search

Archives