Home » चाहे लाख तूफां आए, चाहे जान भी अब जाए… बरसते पानी में दूल्हा-दुल्हन ने छाता ओढ़कर लिए सात फेरे
छत्तीसगढ़

चाहे लाख तूफां आए, चाहे जान भी अब जाए… बरसते पानी में दूल्हा-दुल्हन ने छाता ओढ़कर लिए सात फेरे

कवर्धा। प्रदेश में एक ऐसा दिलचस्प वाक्या सामने आया है, जिसे देखकर फिल्म प्यार झुकता नहीं, का गीत याद आ जाएगा। फिल्म के बोल हैं चाहे लाख तूफां आए, चाहे जान भी अब जाए, मुश्किल जीना फिर भी, पड़े जहर पीना फिर भी, मिल के न होंगे जुदा आ कसम खा लें। प्रदेश में बेमौसम बारिश हो रही है। इन दिनों शादियां भी हो रही हैं। बारिश की वजह से शादी में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है। एक शादी के दौरान तेज बारिश होने लगी। तेज बारिश के बीच दुल्हा-दुल्हन ने छाता ओढ़कर किसी तरह सात फेरे लिए।बरसात से जहां खेती किसानी करने वालों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वही अख्ती के बाद जिन जोड़ों की शादियां तय हो चुकी है। उनके शादी समारोह में भी इस बारिश से बाधा उत्पन्न हो रही है। गांवों में ऐसी बारिश के कारण बारात के आने और उसके मान सम्मान तथा शादी का विधि-विधान संपन्न करने में कई तरह की परेशानियां हो रही है। एक शादी के दौरान तेज बारिश होने लगी और दूल्हा दुल्हन छाता ओढ कर सात फेरे लेते रहे। बारिश का हाल यह था कि मंडप बना होने के बावजूद मंडप के भीतर झमाझम बारिश का पानी घुस गया। दूल्हा- दुल्हन को छाता ओढकर सात फेरे लेते देख उपस्थित लोग हंसते रहे और तालियां बजाते रहे। यह वीडियो कवर्धा जिले का बताया जा रहा है। इस वीडियो में शादी का मंत्र पढ़ने वाला पंडित भी कमरे के भीतर से मंत्र पढ़ रहा था। जबकि दूल्हा- दुल्हन आंगन में भारी बारिश में छाता ओढकर सात फेरे ले रहे थे।