सरगुजा। जिला के उदयपुर ब्लॉक में एक अजीब मामला सामने आया है। ग्राम नमना में मनरेगा के तहत हुए निर्माण कार्य में घपला हुआ है। यहां सालों से मरी हुई महिला मजदूरी करती आ रही है। वह मजदूरी का भुगतान भी ले रही है। जानकारी लगने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं। वे रोजगार सहायक, मेट को बदलने की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि नमना गांव में मनरेगा के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। यहां रोजगार सहायक और मेट फर्जी हजारी भरने का खेल कई सालों से खेल रहे हैं। रोजगार सहायक और मेट अपने परिवार के सदस्यों के नाम फर्जी रूप से हाजिरी रजिस्टर में भर देते हैं। वे सरकार को जबरदस्त चूना लगा रहे हैं।
मजदूर शिवरतन सिंह मरावी और सुनीता ने बताया कि रोजगार सहायक और मेट ने अपनी मरी हुई दादी मानमती का नाम फर्जी तरीके से रजिस्टर में डाल रखा है। वे उनके नाम पर सालों से मजदूरी निकाल रहे हैं। हमारी मांग है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इधर इस मामले में जिला पंचायत सीईओ नूतन कवर ने जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से तीन दिनों के अंदर इसकी रिपोर्ट देने के लिए कहा है।