रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में हो सकती है ज्यादा बारिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य में आज दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसके कारण तापमान में गिरावट का अनुमान है।
बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक गहरा दबाव बना हुआ है, जो उत्तर-पश्चिम दिशा में लगातार बढ़ रहा है। इसके और मजबूत होने की संभावना है, उसके बाद इसके लगातार उत्तर- पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने, श्रीलंकाई तट को छूने और तमिलनाडु तट तक पहुंचने की संभावना है। इसके चलते दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के कारण वातावरण में ठंडक बढ़ेगी। बारिश का असर खासतौर पर सुबह और शाम के वक्त देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ के कुछ प्रमुख इलाकों जैसे रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, और रायगढ़ में ज्यादा बारिश हो सकती है। खासतौर पर उन क्षेत्रों में बारिश की अधिक संभावना है, जो पर्वतीय इलाकों के करीब हैं।