Home » एमपी से महंगी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की तस्करी, आबकारी विभाग ने किया जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

एमपी से महंगी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की तस्करी, आबकारी विभाग ने किया जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बख्शी के मार्गदर्शन में शनिवार को आबकारी उपनिरीक्षक डॉ. सुकांत पांडेय द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एनएच 130 बिलासपुर अंबिकापुर हाईवे में चकचकावा पहाड़ी थाना कटघोरा के पास घेराबंदी कर अनुपपुर से चोटिया पसान रास्ते से आ रही वाहन बोलेरो क्रमांक एमपी 65 जेडबी 4549 को रोका गया। वाहन में नवीन शिवहरे पिता दुर्गेश उम्र 29 वर्ष साकिन जैतहारी थाना अनूपपुर राज्य मध्यप्रदेश व मनोज खटीक पिता छेदीलाल उम्र 32 वर्ष साकिन मनेंद्रगढ़ ज़िला कोरिया सवार थे। वाहन की तलाशी लेने पर 6 पेटी सिग्नेचर, 5 पेटी मैकडॉवल्स नंबर 1 पाव, 5 पेटी रॉयल स्टेज पाव, 03 पेटी ब्लेंडर स्प्राइड पाव कुल 164.16 बल्क ली मदिरा बरामद की गई। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क), 34(2), 36, 59 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल दाखिल करने की कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक डॉ सुकान्त पांडेय, आशीष उप्पल आबकारी मुख्य आरक्षक अजय तिवारी नगर सैनिक राजेश दुबे, प्रजेश सिंह एवम् अंबिका का सराहनीय योगदान रहा।