Home » ब्रेकिंग न्यूज: खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, आबकारी अधिकारी की दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

ब्रेकिंग न्यूज: खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, आबकारी अधिकारी की दर्दनाक मौत

बिलासपुर। बिलासपुर के हिर्री थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर एक एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। हादसे में आबकारी अधिकारी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम विष्णु साहू बताया जा रहा है, जो चंद दिनों पहले तक बिलासपुर में असिस्टेंट डीईओ वेलकम डिस्टलरी में पदस्थ बताए जा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना हिर्री थाना क्षेत्र में सामने आई है। रायपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निधि साहू के भाई विष्णु साहू दो माह पहले ही असिस्टेंट डीइओ के पद पर बिलासपुर में पदस्थ हुए थे। पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे। इस दौरान हिर्री एनएच में सामने से आ रहे किसी वाहन सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार अंनियंत्रित होकर खंभे से टकराते हुए पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि घटना में कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं, हादसे में असिस्टेंट डीईओ की मौके पर ही मौत हो गई। विष्णु साहू की पत्नी को गंभीर हालत में सरगांव स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर हिर्री थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। निधि 2014 बैच की डिप्टी कलेक्टर हैं। फिलहाल वे रायपुर कलेक्ट्रेट में ओआईसी भू अभिलेख हैं। बता दें, उनके पति की भी इसी तरह रोड ऐक्सिडेंट में मौत हो गई थी।

Search

Archives