Home » फर्जी कॉलर ने ऑनलाइन पैसे करा लिए ट्रांसफर… पीड़ित को दोस्त बनकर किया था फोन
छत्तीसगढ़

फर्जी कॉलर ने ऑनलाइन पैसे करा लिए ट्रांसफर… पीड़ित को दोस्त बनकर किया था फोन

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में ठगी का ऑनलाईन ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। दोस्त बनकर शातिर ठग ने एनजीओ के प्रशिक्षक के साथ 50 हजार की ठगी को अंजाम दिया है। मामले में देवनंदन नगर निवासी योगेश शर्मा की शिकायत के बाद सरकंडा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी योगेश के पास 30 अक्टूबर की सुबह एक नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको प्रार्थी का दोस्त होने का भरोसा दिलाया। उसके बाद कहा कि मेरे नंबर में ऑनलाइन पैसा नहीं जा रहा है। उसने कहा कि वह प्रार्थी के मोबाईल में पैसा डलवा रहा है। जिसे ह उनके बताए नंबर पर भेजे। जिसकी बातों में आकर प्रार्थी ने आरोपी द्वारा भेजे गए 25 हजार के 5 ट्राजेक्शन के फर्जी मैसेज पर भरोसा कर आरोपी के बताए नंबर में 50 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिया। इस बीच फ्रॉड होने की शंका पर प्रार्थी ने जब अपना एकाउंट चेक किया तो पता चला कि उक्त मैसेज फर्जी है। जिसके बाद घटना की शिकायत प्रार्थी ने थाने में दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives