बलरामपुर रामानुजगंज । सब्जियों के दामों में लगातार गिरावट आ रही है, कल जहां आठ रुपये किलो टमाटर बिका वही आज चार रुपये किलो में खरीदार नहीं मिल रहे थे। टमाटर अच्छे क्वालिटी के होने के बाद भी थोक सब्जी बाजार में आया टमाटर नहीं बिक पाया। वहीं आज गोभी चार रुपये किलो में बिका। कई सब्जी विक्रेता जाते-जाते तीन रुपये किलो टमाटर बेच कर गए।
सब्जी की बंपर खेती क्षेत्र में हो रही है, दर्जनों गांवों के लोगों के द्वारा सब्जी की खेती की जा रही है। प्रत्येक वर्ष सब्जी उत्पादक किसानों की संख्या बढ़ते जा रही है कई बार किसानों को अच्छा मुनाफा हो रहा है लेकिन कभी-कभी बंपर पैदावार के कारण अचानक सब्जी की आवक बढ़ जाने से रेट गिर जा रहा है। गोभी के बाद अब टमाटर के दाम में लगातार गिरावट आने लगी है।