Home » चुनावी रैली में गए थे परिजन… घर से नगदी सहित सोने चांदी की चोरी, सकरी क्षेत्र की घटना
छत्तीसगढ़

चुनावी रैली में गए थे परिजन… घर से नगदी सहित सोने चांदी की चोरी, सकरी क्षेत्र की घटना

बिलासपुर। रैली में शामिल होने गए सूर्यवंशी परिवार की नाक के नीचे से चोरों ने नगदी सहित सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने 95 हजार रूपए की चोरी को अंजाम दिया है। इसकी लिखित शिकायत भरती निवासी सत्येन्द्र खरे ने सकरी थाने में दर्ज कराई है।

पेशे से वकील सत्येन्द्र खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने परिवार सहित 18 फरवरी को दोपहर 1 बजे गांव में ही रैली में शामिल होने के लिए गए थे। इस समय घर में केवल प्रार्थी की दादी बुंदेला बाई थी। घर के दरवाजे में ताला नहीं लगाया था। केवल कुंडी लगाकर गए हुए थे। जब करीब शाम 5 बजे घर पहुंचे तो घर की कुंडी का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर कमरे में जाकर देखा तो आलमारी का ताला टूटा हुआ था। आलमारी की जांच करने पर पता चला कि अंदर रखी नगदी रकम 15 हजार रूपए, सोने चांदी के जेवर सहित कुल 95 हजार अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए हैं। सकरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives