Home » किसान पुत्र आदिवासी मुख्यमंत्री से पूरी उम्मीद : नंदकिशोर शुक्ल
छत्तीसगढ़ रायपुर

किसान पुत्र आदिवासी मुख्यमंत्री से पूरी उम्मीद : नंदकिशोर शुक्ल

रायपुर. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आज शपथ ग्रहण समारोह स्थल में पहुंचे श्री नंदकिशोर शुक्ल ने बताया- “छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री ला आज  छत्तीसगढ़ी म पद के सपथ लेना चाही।” बिलासपुर से राजधानी पहुंचे 82 वर्षीय श्री शुक्ल, जो छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच के प्रांतीय संरक्षक भी हैं, ने कहा कि वह 36गढ़ी को संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित कराने पिछले 23 सालों से प्रयासरत हैं लेकिन इसमें अपेक्षित सफलता अब तक नहीं मिली। लेकिन अब किसान पुत्र आदिवासी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव से पूरी उम्मीद है कि उनकी इस चिरप्रतीक्षित मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए राजभाखा छत्तीसगढ़ी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की पूरी कोशिश करेंगे।

उन्होंने मिज़ोरम का उदाहरण देते हुए कहा कि वर्ष 2018 में वहां  के मुख्यमंत्री श्री जोरामथंगा ने अपने पद की शपथ मिजो में ली थी, जबकि वह आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि मुख्यमंत्री और उनके साथ समूचा मंत्रिमंडल आज हिन्दी की जगह 36गढ़ी में अपने पद की शपथ ले और आगे भी हर सरकारी कामकाज और पत्राचार प्रमुखता से छत्तीसगढ़ी में ही हो।