Home » मामूली विवाद में साथी पर पेंचकस से जानलेवा हमला… साथ बैठकर पी रहे थे शराब
छत्तीसगढ़

मामूली विवाद में साथी पर पेंचकस से जानलेवा हमला… साथ बैठकर पी रहे थे शराब

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिफरा नया बस स्टैंड में बस धुलाई का काम करने वाले दो युवक नरोत्तम कौशिक निवासी ग्राम खमरिया और मोनू के बीच विवाद हो गया। शुक्रवार की दोपहर 3 बजे शराब पीने तिफरा सब्जी मंडी के पास बैठे हुए थे। शराब पीने के दौरान दोनों में बस धुलाई के काम को लेकर विवाद हो गया, जिस पर मोनू ने गुस्से में पास रखे पेचकस से नरोत्तम के चेहरे, हाथ और पैर पर हमला कर दिया। जिससे नरोत्तम को गंभीर चोट आई है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोनू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।