Home » चहेते नेता को नहीं मिला टिकट: समर्थकों में रोष, नारेबाजी के दौरान एक ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल, पुलिस ने पकड़ा
छत्तीसगढ़ रायपुर

चहेते नेता को नहीं मिला टिकट: समर्थकों में रोष, नारेबाजी के दौरान एक ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल, पुलिस ने पकड़ा

रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद कुछ कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिल रहा है। टिकट मिलने से कई नेताओं के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं वहीं अपने चहेते नेता को टिकट नहीं मिलने से कुछ कार्यकर्ताओं व समर्थकों में रोष है। कई नेताओं ने तो बागी तेवर अख्तियार कर लिया है, लेकिन कुछ नेताओं ने अपने वरिष्ठ व शीर्ष नेतृत्व के आदेश का सम्मान भी किया है।

रायपुर दक्षिण से टिकट देने महापौर ढेबर ने भी आवेदन किया था। किंतु उन्हें टिकट नहीं मिलने से उनके समर्थकों की नाराजगी सुभाष स्टेडियम में देखने को मिली। यहां समर्थकों ने पहुंचकर महापौर के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। मामला गंभीर तब हुआ जब नाराज एक समर्थक ने नारेबाजी कर अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने उस पर नियंत्रण किया और पुलिस वाहन में ले गई।

बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने महंत रामसुंदर दास को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं महापौर एजाज ढेबर और पूर्व प्रत्याशी रहे कन्हैया अग्रवाल को टिकट नहीं मिलने पर उनके समर्थकों में आक्रोश है। एजाज ढेबर के सैकड़ों समर्थक सुभाष स्टेडियम में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कन्हैया अग्रवाल के समर्थक और कार्यकर्ता कांग्रेस भवन पहुंचकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।