रायपुर। राजधानी में पुलिस थाना से महज कुछ ही दूरी पर प्रेमिका पान पैलेस में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कार में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि नशे में धुत दो गुट के युवक प्रेमिका पान पैलेस के सामने पहुंचे थे। कुछ देर में मारपीट शुरू हो गई। दोनों गुट ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। कुछ युवकों को भी चोट आई है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र में प्रेमिका पान पैलेस के सामने हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार नशे में धुत युवक कार में सवार होकर पहुंचे और प्रेमिका पान पैलेस के पास अपनी कार पार्किंग कर दी। कार पार्किंग का पान पैलेस के संचालक ने विरोध किया और हटाने के लिए कहा। इस पर युवक भड़क उठे और दुकान में घुसकर संचालक से मारपीट व तोड़फोड शुरू कर दिया। कुछ देर में पान पैलेस गुट के युवक पहंुचे और मारपीट की। सूचना मिलते ही तेलीबांधा पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में भी युवकों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। मारपीट की घटना के दौरान सड़क पर जाम लग गया।
